Advertisement

रामायणम् में भगवान हनुमान का किरदार निभाने से डरे सनी देओल, बोले- घबराहट और डर हमेशा रहता है

रामायणम् में सनी देओल भी दिखाई देने वाले हैं, वो इस फ़िल्म में भगवान हनुमान के किरदार में नज़र आएंगे. लेकिन एक्टर अपने इस रोल को लेकर ना सिर्फ नर्वस हैं, बल्कि डरे हुए भी हैं. दरअसल एक बातचीत के दौरान सनी देओल ने इसे लेकर खुलासा किया है. साथ ही एक्टर ने ये भी बताया है की वो जल्द ही रामायणम् की शूटिंग शुरु करने वाले हैं. इतना ही नहीं एक्टर ने रणबीर कूपर की भी तारीफ़ की.

05 Jul, 2025
( Updated: 05 Jul, 2025
05:06 PM )
रामायणम् में भगवान हनुमान का किरदार निभाने से डरे सनी देओल, बोले- घबराहट और डर हमेशा रहता है

रणबीर कपूर की फिल्म रामायणम् इस वक्त चर्चाओं में बनी हुई है. हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है, जिसमें भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर और रावण के रोल में यश का लुक रिवील किया गया है. 

बॉलीवुड की इस रामायणम् में सनी देओल भी दिखाई देने वाले हैं, वो इस फ़िल्म में भगवान हनुमान के किरदार में नज़र आएंगे. लेकिन एक्टर अपने इस रोल को लेकर ना सिर्फ नर्वस हैं, बल्कि डरे हुए भी हैं. दरअसल एक बातचीत के दौरान सनी देओल ने इसे लेकर खुलासा किया है. साथ ही एक्टर ने ये भी बताया है की वो जल्द ही रामायणम् की शूटिंग शुरु करने वाले हैं. इतना ही नहीं एक्टर ने रणबीर कूपर की भी तारीफ़ की.

हनुमान का किरदार निभाने से डरे सनी देओल!
सनी देओल ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि “बेशक मैं रोल निभा रहा हूं और यह बेहद एक्साइटिंग और मजेदार होगा. मैं बहुत जल्द इस फिल्म की शूटिंग करने जा रहा हूं. मुझे लगता है कि यह बेहद शानदार और खूबसूरत होने वाला है. सच तो यह है कि इसके बाद मैं वहां जाऊंगा और देखूंगा कि उन्होंने क्या कुछ किया है. घबराहट और डर हमेशा रहता है. लेकिन यही इसकी खूबसूरती है, क्योंकि आपको अपने अंदर झांकना होता है कि आप चुनौती को कैसे लेते हैं."

एक्टर ने आगे कहा कि “मुझे यकीन है कि प्रोड्यूसर अच्छा काम करने जा रहे हैं. क्योंकि वे सुपरनेचुरल चीजों को ठीक तरह से पर्दे पर उतारने जा रहे हैं. फिंगर क्रॉस कर उम्मीद करता हूं कि यह हॉलीवुड से कम ना हो.'रामायण' कई बार बनाई जा चुकी और जब यह फिल्म स्क्रीन पर आएगी और जिस तरह से सभी कलाकार इसमें शामिल हुए हैं, मुझे यकीन है कि वे निश्चित ही इस महाकाव्य के साथ न्याय करेंगे और लोग इससे संतुष्ट होकर फिल्म को एन्जॉय करेंगे.”

वहीं सनी देओल ने रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए कि "मुझे लगता है कि यह अच्छा होने वाला है, क्योंकि वे वाकई बेहतरीन एक्टर हैं. वे जो प्रोजेक्ट करते हैं, उसके लिए पूरी तरह कमिटेड रहते हैं."

फिल्म की ख़ास बातें
रामायणम् को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं एक्टर यश अपने प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के जरीए इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. देश के 9 शहरों में टीज़र लॉन्च होने के साथ ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बिलबोर्ड टेकओवर ने इस लॉन्च को सही मायनों में ग्लोबल बना दिया है. 

दमदार होगा फिल्म का म्यूज़िक
बताया जा रहा है कि फिल्म का म्यूज़िक काफी दमदार होने वाला है. जिसकी झलक इसके अनाउंसमेंट वीडियो में देखने को मिल गई है. दरअसल पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज्यादा में आ गई है. 

रामायण की धांसू स्टार कास्ट! 
फ़िल्म में रणबीर भगवान रामऔर सई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायणम् में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मीट और शराब से भी दूरी बना ली है. 

जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म ?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है, जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म होने वाली है. रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा.  खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायणम् लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement